बीएचयू में प्रोफेसर रहे स्वर्गीय डॉ शमीम हैदर की पत्नी का हुआ निधन,परिजन में मातम

Belal Jani
By -

(इन्ना लिल लाहे व इन्ना अलैहे  राजेउन)

जौनपुर। शहर के मुहल्ला उर्दू बाजार निवासी शकील अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहसिन अली सेवानृवित मैनेजर गोमती ग्रामीण बैंक व तहसीन अब्बास सोनी प्रबंधक ए.एम, सनबीन स्कूल की बड़ी बहन  का रविवार सुबह इन्तेकाल (निधन) हो गया। मरहूमा रिटायर्ड प्रोफेसर बी. एच, यू वाराणसी में स्वर्गीय डाक्टर शमीम हैदर निवासी मुहल्ला ढालगर टोला अटाला मस्जिद के पास निवासी की अहलिया (पत्नी) थीं।

बाद नमाज़ ए मग़रीबैन 06 बजे शाम को जनाजा़ तहसीन अब्बास,सोनी,के मकान से अटाला मस्जिद के सामने क़ब्रिस्तान पर पहुंचेगा और नमाजे़ जनाजा़ के बाद उन्हें सुपुर्देखाक किया जाएगा।