जौनपुर।मा0 मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-5 महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, गोल्डी गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह के देख रेख में थाना स्थानीय की मिशन शक्ति फेज 05 एन्टीरोमियो टीम द्वारा दिनांक-01.11.2025 को भण्डारी रेलवे स्टेशन जौनपुर के पास 1. तारिक पुत्र गफ्फार निवासी चहारसू चौराहा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व मल्हनी पडाव में 2.नफीस अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी रौजाअर्जन थाना कोतवाली जौनपुर के द्वारा स्कूल/रास्ते से जाने आने वाली बालिकाओ पर अश्लील शब्दो का प्रयोग व इशारा करके गाना गाने व महिलाओ पर छींटाकसी करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एण्टीरोमियो टीम के साथ मौके पर पहुँच कर घटना की सत्यता की जानकारी किया गया तो उस व्यक्ति द्वारा रास्ते से आने जाने वाली महिलाओ के साथ छींटाकसी किया जाना पाया गया जिस पर तत्काल उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही अमल में लायी गयी।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 मंजय यादव चौकी प्रभारी पुरानीबाजार कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.म0उ0नि0 पुष्पा देवी प्रभारी मिशन शक्ति टीम थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.हे0का0 मनोज कुमार, का0 तेजभवन यादव, म0का0 राशि मिश्रा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।