कढ़ाई में रखी गर्म चीज पर गिरकर तीन झुलसे

Belal Jani
By -


जौनपुर। अलग-अलग स्थान पर कढ़ाई में गर्म पकवान पर असावधानी वश गिरकर तीन लोग झुलस गए तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ईसापुर मोहल्ला निवासी गुड्डू गुप्ता उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र मुन्नालाल गुप्ता  मंगलवार रात्रि घर में कढ़ाई में गर्म सीरे में छेना बनाकर रखे हुए थे। इसी दौरान कहीं उठ कर जाते समय असावधानी वश फिसल कर उसी कढ़ाई के ऊपर गिर पड़े नतीजतन वह गंभीर रूप से झुलस गए। इसी क्रम में चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी गुलाबी देवी उम्र लगभग 49 वर्ष पत्नी सर्वजीत सुबह गैस चूल्हे पर कढ़ाई में खाना पकाने के लिए तेल डाला तो तुरंत तेल कढ़ाई में भभक गया जिसके चलते वह झुलस गई। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सतहडा गांव निवासी मनीष कुमार का 4 वर्षीय पुत्र देवांश घर में उपली के ऊपर कढ़ाई में गर्म दूध रखा हुआ था। इसी दौरान वह खेलते खेलते फिसल कर उसी कढ़ाई पर गिर कर जल गया। तीनों जले हुए लोगों का परिजनों ने घरेलू उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल पहुंचाकर सभी को भर्ती करवाया। जहां उपचार चल रहा है और सभी की स्थिति सामान्य है।