दो बाइक सवार युवक किये अन्धाधुन्ध फायरिंग

Belal Jani
By -

वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प 

जौनपुर। चंदवक गाजीपुर मार्ग पर दो युवक बाइक सवार हाथों में पिस्टल लेकर बेखौफ होकर ऊपर की तरह कई राउंड हवाई फायरिंग कर रहे हैं और पीछे बाइक से चल रहा युवक वीडियो बना रहा है।जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया के एक्स पर चंदवक गाजीपुर मार्ग के न्यू फैमिली फैंसी शॉप के पास का वीडियो बताकर पोस्ट कर दिया। वीडियो पोस्ट होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जौनपुर पुलिस ने चंदवक थानाध्यक्ष को जांच व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है। अब चंदवक पुलिस ऐसे अराजक तत्वों को कब चिन्हित कर कार्रवाई करती है। देखना दिलचस्प होगा। हालांकि हमारा द हिंद न्यूज़ 24 पोर्टल ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं बदमाशों ने फायरिंग किस उद्देश्य से किया,पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।