बिजली कर्मचारियों द्वारा की जा रही चेकिंग से मचा हड़कम्प,18 कनेक्शन कटे,कई दुकानों के शटर गिरे

Belal Jani
By -


जौनपुर।शाहगंज विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़े बकायेदारों और फर्जी तरीके से बिजली का दोहन करने वालों में हड़कम्प मचा रहा।

बुधवार को विद्युत उप खण्ड शाहगंज के जे ई रामप्रकाश गुप्ता और राजकुमार सिंह की दो अलग अलग टीमों ने शाहगंज नगर और आसपास के क्षेत्रों में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया।जिसमे 10 हजार से 50 हजार तक के बिजली बकायेदारों के कुल 18 बिजली कनेक्शन विच्छेदन किया गया।और कुछ बकायेदारों ने कुल 65 हजार बिजली का बकाया बिल मौके पर जमा कराया।

वहीं चेकिंग अभियान से हड़कम्प मचा रहा।कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान का सटर गिराकर फरार हो गए और एक दूसरे से मामले की जानकारी लेते रहे।