पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित को किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -


जौनपुर।थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-328/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ दौराने विवेचना उक्त अभियोग में पीड़िता को बरामद करते हुए धारा- 64(1), 69,115(2) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई तथा वांछित अभियुक्तगण के रूप मे 1. विशाल उर्फ इस्तेयाक पुत्र मो० शकील निवासी ग्राम जयमलपुर पोस्ट सेमरी थाना महरुवाँ तहसील भीटी जिला अम्बेडकरनगर व 2. राहिब अब्बास पुत्र आदम जैदी निवासी छबिलेपुर करन्जाकला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आये।नियमानुसार गिरफ्तार कर दोनों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अपराध महमूद आलम अन्सारी थाना कोतवाली जौनपुर।
2. उ0नि0 आलोक त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर।
3. का0 आनन्द कुमार थाना कोतवाली जौनपुर
4. का0 रामजनम यादव थाना कोतवाली जौनपुर
5. का0 अंकित कुमार थाना कोतवाली जौनपुर