जौनपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बदलापुर परिसर से ठीक दो सौ मीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर स्थित एक निजी अस्पताल में अप्रशिक्षित चिकित्सक की लापरवाही से डिलीवरी के पश्चात एक प्रसूता की जान चली गयी।
बताते चलें कि सरोखनपुर वाडॅ नौ की निवासी पिन्टू दलित अपनी प्रसव पीड़िता पत्नी सुषमा(28 वर्ष) को इलाज के लिए बीती रात सुमन पाली चिकित्सालय में भतीॅ कराया गया। जहां आपरेशन से सुषमा को बच्चा पैदा हुआ।बच्चा पैदा होने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगीं।आनन फानन में परिजन उसे जौनपुर ले गये वहां इन्कार करने पर वाराणसी ले गये।किन्तु महिला ने दम तोड़ दिया। मौत के पश्चात परिजन महिला का शव लेकर पुनः बदलापुर अस्पताल आये।हंगामा खड़ा होते देख अस्पताल संचालक का हाथ पांव फूलने लगा। काफी जद्दोजहद के बाद सुलह समझौते पर मामला रफा दफा हुआ।तब जाकर परिजन महिला का अंतिम संस्कार करने के लिये राजी हुए।