जौनपुर। मंगलवार देर शाम मकान की ढलाई का काम करते समय सरिया काट रहे मजदूर की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि निमोनिया थाना क्षेत्र के दौड़ी गांव निवासी रोहित कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मतई राम गांव के पास ही किसी व्यक्ति के मकान की ढलाई का काम करते समय सरिया काट रहा था। इसी दौरान असाधानी वश वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। तुरंत उसके साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा है। यहां पर चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन को जैसे जानकारी मिली परिजनों में मातम पसर गया।