विवाहिता की कमरे में लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर।मडियाहू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संगुलपुर ग्राम सभा के कालूपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को प्रातः अपने कमरे में शबनम नामक विवाहिता की लटकती लाश पाए जाने से हड़कंप मच गया।मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, 

जलालपुर थाना अंतर्गत पूरे गांव में मृतका का मायका है, शादी कालूपुर निवासी अशरफ के बेटे सानू के साथ हुई थी,
     घटना की सूचना पर मृतका का भाई खुर्शीद मौके पर पहुंचा तो दंग रह गया,आरोप है की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया है, पति रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है, देवर परिवार संग यहां रहता है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।