जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में बस की चपेट में आने से बाइक सवार व साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगो ने अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक साथ हुई तीन मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गुरुवार की रात लगभग आठ बजे बस की चपेट में आने से ताखा पूरब गांव निवासी 16 वर्षीय आकाश पुत्र शेर बहादुर व निजामपुर गांव निवासी 19 वर्षीय प्रिंस पुत्र राम भजन एक ही बाइक से सवार होकर घर की तरफ जा रहें थे। ताखा पश्चिम गांव निवासी 60 वर्षीय सीताराम पुत्र राम अवध भी मजदूरी करके साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही प्राइवेट बस तेज रफ्तार ने बाइक व साइकिल सवार को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। नतीजतन तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीताराम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी तरफ प्रिंस की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान रात साढ़े नौ बजे के करीब प्रिंस की भी मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। लेकिन चालक फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश को देखकर दो थानों की फोर्स को मौके पर पहुंच गई है। हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांति व्यवस्था बनी हुई है।