एसडीएम व नायब तहसीलदार ने आठ डंपर व जेसीबी को कराया सीज

Belal Jani
By -

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में रविवार की रात्रि में हो रहे  अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसडीएम केराकत व नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार यादव बयालसी ने अवैध खनन की सूचना को संज्ञान में लेकर  छापा मारा तथा इंस्पेक्टर गजानंद चौबे जलालपुर को  मौके पर बुला लिया । 

छापेमारी के दौरान कुल आठ डंपर और एक जेसीबी के साथ 6 व्यक्तियों को अवैध खनन के कार्य करने में पकड़ लिया गया । हालांकि मौका पाकर दो ट्रक को चालक लेकर भाग गये है जिनकी तलाश की जा रही है.।पकड़े गये आट डंपर , एक जेसीबी के साथ 6 व्यक्तियों को  इंस्पेक्टर के हवाले किया गया । और एसडीएम ने खनन इंस्पेक्टर   को  पकड़े गये वाहनों को सीज करने तथा 6 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । ताबड़तोड़ हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।