जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास ई-रिक्शा से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी राजन यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र माता प्रसाद यादव दीपावली के दिन रात्रि बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता उनकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजन को मिली परिजनों में कोहराम मच गया ई रिक्शा चालक मिथिलेश पांडेय के विरुद्ध मृतक के पिता माता प्रसाद ने थाना लाइन बाजार में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी टी हुई है।