सड़क हादसे मे दो की मौत,दो चोटिल,परिजन में मचा कोहराम

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाल्हामऊ गांव निवासी बब्बन पुत्र इंद्रपाल सिंह तथा उनका भतीजा अजय सिंह पुत्र सुभाष सिंह अपने गांव बाल्हामऊ से जौनपुर आ रहे थे। इसी दौरान सैफई,इटावा गांव के पास बस की टक्कर डंपर से हो गई, जिसमें बब्बन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा,अजय सिंह पुत्र सुबाष सिंह घायल हो गया। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर परिवार जन सैफई पहुंचे, तथा शव को लेकर घर पहुंचे। क्षेत्र में जो जहां सुना वहीं से उनके घर पहुंचा। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बब्बन पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी एक चार वर्ष की पुत्री है। पत्नी रोशनी का रोकर बुरा हाल है। भाइयों में सुभाष सबसे बड़े हैं, जिन्होंने पिंडदान किया तथा अंतिम संस्कार के लिए प्रयाग ले गए।अजय सिंह उसी टूरिस्ट बस मे ड्राइवर है ।छुट्टी पर चाचा के साथ घर आ रहा था। दूसरी तरफ जौनपुर शहर के कटघरा मोहल्ला निवासी  45 वर्षीय वाथम पुत्र अनवार अपने एक मित्र के साथ बाइक से शाहगंज विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद घर वापस आते समय सबरहत गांव के पास इमरानगज बाजार में तेजी गति से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। नतीजतन दोनों घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने बाथम को देखकर मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक के मित्र का उपचार कर जाने दिया गया। परिजनों को जैसे ही घटना के बारे में जानकारी हुई तो एक कोहराम मच गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।