सांकेतिक चित्र
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के तिहरा गांव के पास बाइक सवार की ई रिक्शा से हुई भिड़ंत में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव निवासी दिनेश पाल उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम आसरे पाल शुक्रवार तीसरे पहर बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तिहरा गांव के पास सामने से आ रहे ई रिक्शा से भिड़ंत हो गई जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए यहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने के पहले ही उनकी मौत। परिजनों में खबर सुनकर मातम पसर गया है। ई-रिक्शा समेत चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।