No title

Belal Jani
By -

जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित हरपालगंज यार्ड में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी प्रदीप कुमार दुबे उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र उमेश दुबे शुक्रवार सुबह शौच के लिए गया हुआ था। अचानक इसी दौरान रन थ्रो जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजन को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। जीआरपी शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।