करोड़ों की लागत से बनने वाला शाहगंज रोडवेज डिपो अभी भी अधर में

Belal Jani
By -

अधूरे निर्माण और समय से कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदार और फर्म को दिया गया है नोटिस-विधायक


जौनपुर। कई दशकों से जर्जर हाल में रहे रोडवेज शाहगंज डिपो को उस समय उम्मीद जगी जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी ।सरकार बनने के कुछ समय बाद ही उम्मीदों को तब पंख लग गए।जब नव निर्वाचित निषाद पार्टी और भाजपा के गठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह ने जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर रोडवेज डिपो के लिए 2 करोड़ 25 लाख 55 हजार का बजट पास करवा लिया उसके बाद टेंडर आदि प्रक्रिया होने के बाद निर्माण कार्य जारी हो गया।जिसमें पूरे रोडवेज बिल्डिंग सहित परिसर का नवीनी करण होना था।मगर निर्धारित समय 25 जून 2025 के बीत जाने के बाद भी निर्माण पूरा नही हो सका।अब आरएएम सहित अन्य कर्मचारी जर्जर कार्यालय में काम करते नज़र आते हैं जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

इस सम्बंध में कार्यदाई संस्था के एक ज़िम्मेदार ने बताया की निर्माण कार्य लगभग पूरा है बस बाउंड्री नही हुई है जिसका कोर्ट से स्टे है।अगर स्टे हट जाता है तो निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सकता है।

शाहगंज विधान सभा के निषाद पार्टी के विधायक रमेश सिंह ने कहा की मामला संज्ञान में हैं ठेकेदार और कार्यदाई संस्था को समय से निर्माण कार्य न पूरा करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।