पुलिस ने 2 दिन लगातार चेकिंग अभियान चलाकर चार वाहनों का किया चालान

Belal Jani
By -


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के आदेश अनुसार पुलिस ने 2 दिन लगातार चेकिंग अभियान चलाकर 62 वाहनों को चेक करने के साथ ही चार बाइकों का चालान कर दिया।
बताया जाता है कि शहर थाना कोतवाली अंतर्गत भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने साथी जवान हेड कांस्टेबल शमीम अहमद आदि जवानों को साथ लेकर क्षेत्र के राजा साहब पोखरा स्थित 62 वाहनों को चेक करते हुए। 

बाइक पर तीन सवारी व मुख कागजातों में कमी रहने के कारण चार वाहनों का एमबी एक्ट में चालान करने के पश्चात दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर वाहन स्वामियों को जाने दिया। हालांकि चेकिंग के दौरान शहर से राजा साहब पोखरे वाले वाले मार्ग से गुजरने वाले वाहन स्वामियों में हलचल जैसा माहौल देखने को मिला।