सांकेतिक चित्र
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अखईपुर में जमीनी विवाद को लेकर दबंग ने प्रधान पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया।
गौरतलब है कि ग्राम प्रधान सुमन देवी 36वर्ष पत्नी रामजियावन अपने घर पर मकान बनाने के लिये खोदी गयी बुनियाद के पास ख़डी थी, मजदूर अपने काम में लगे हुये थे, तभी दबँग अपने घर से फावड़ा लेकर निकला और प्रधान को बुरा भला कहते हुये फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े के हमले से प्रधान के हाथ की दो ऊँगली में चोटे आई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।