प्रेम विवाह,जहेज़ में बुलेट की मांग को लेकर पति सहित ससुरारी जनों ने विवाहिता पीटा

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
महिला को जख्मी व धमकी देने पर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के क़स्बा के एक वार्ड में विवाहिता ने अपने पति और ससुराल जनों पर शादी में बुलेट न देने पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है । महिला ने पति से प्रेम विवाह किया था।पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व अन्य संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तफ़्तीश कर रही है ।

सोंधी वार्ड निवासी प्रियंका ने बताया कि उसकी पहली शादी 2013 में हुई थी, जिससे उसे एक बच्चा भी है। कुछ समय बाद दोनों का तलाक़ हो गया । वह अपने मायके में रहने लगी । जहाँ मेरे घर पर मिथलेश निवासी  समसथीपुर, शाहगंज का आना जाना था । 
दोनों में प्यार हो गया जिससे नज़दीकी बढ़ने लगी । दोनों ने  2022 में हैदराबाद में शादी कर ली । आरोप है कि शादी के बाद मिथिलेश और उसके परिवार वाले प्रियंका से दहेज की मांग करने लगे। मिथलेश बुलेट की मांग करने लगा जब प्रियंका ने जहेज की मांग पूरी नहीं की को पति उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा । 
प्रियंका की शिकायत पर पुलिस ने मिथिलेश और उसके परिवार वालों के खिलाफ 85, 115(2), 352, 351(3), 3 और धारा 4 बीएनएसएस में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मामले की विवेचना की जा रही है।दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई।