गहरी नींद में सो रहे युवक पर पेट्रोल डालकर अज्ञात ने लगाई आग, पुलिस जांच में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, गहरी नींद में सो रहे एक युवक को अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।जलते युवक की चीख-पुकार सुनकर कर परिजन समेत आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।गंभीर रूप से झुलस चुके युवक को परिजनों ने आनन-फानन में आग कि लपटो बचाकर पास के नौपेड़वा सीएचसी पहुंचाया, यहां पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बेलापार गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। रविवार की रात वह घर के पीछे टिन शेड में चारपाई सोया हुआ था। करीब ढाई बजे रात में अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

विनोद की चीख-पुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। तब तक युवक के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में  जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया एक व्यक्ति अपने चारपाई पर सो रहा था उसे किसी अज्ञात के द्वारा जलाया गया है जिसे गंभीरता से लेते हुए झुलसे व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है