जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के अंकरा में मंगलवार को सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिवार जनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रामपुर थाना क्षेत्र के अंकरा गांव में अंकरा तिराहे के पास रसूलहा गांव निवासी रितेश पटेल पुत्र लालमन पटेल 30 वर्ष स्प्लेंडर बाइक से भदोही -मड़ियाहूं हाईवे पर मडियाहू की तरफ बायीं लेन से किसी कार्यवश जा रहा था।इसी दौरान लेन पर उल्टी दिशा में एक ट्रैक्टर रोटावेटर लगाकर तेज रफ्तार से रामपुर की तरफ जा रहा था।बाइक सवार युवक समझ नहीं पाया और ट्रैक्टर की बाईं तरफ से निकलने का प्रयास किया इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने झोल मार दिया जिसके कारण रोटावेटर में युवक का पैर फंस गया औ वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। युवक सड़क पर ही छटपटाता रहा और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची । सूचना पर पहुंचे परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को उठाकर अस्पताल ले गये। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। परिवारवालों में गजानंद पटेल ने ट्रैक्टर समेत चालक के खिलाफ रामपुर थाने में तहरीर दी है।।
इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक व ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।