जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र नगर के एक अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई है।मामले में परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
जमुहर बाजार के पास दहेला गांव निवासी एक महिला को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रसव के दौरान महिला की हालत खराब हो गई तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सायं काल परिजन शव लेकर अस्पताल लौट आए और बवाल मचा दिया।मौके पर पुलिस पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की।मामले में परिजनों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है।प्रभारी उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया है कि परिजनों द्वारा तहरीर मिल गई है।मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।