जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव के भाटकापुरा निवासी घायल एक महिला की घटना के 20 दिन बाद मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
उक्त गांव निवासी प्रमिला देवी 42 वर्ष खेत में 20 सितम्बर को बंदना सरोज, रोशनी सरोज ,चांदनी सरोज चंद्रिका सरोज बकरी चरा रही थी। बताते हैं कि इसकी जानकारी होने पर प्रमिला देवी शिकायत लेकर उक्त लोगों के पास पहुंची तो सभी लोग मिल कर मृतका प्रमिला को घेर कर मारा पीटा ।घटना में मृतका के हाथ की हड्डी टूटकर बाहर आ गई नाक और मुंह से खून आने लगा था। प्रमिला के परिजन तुरंत उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाए थे जहा से डाक्टर ने जौनपुर सदर हॉस्पिटल रेफर किया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात में 20 दिन बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्रभारी उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया है कि मामले में मृतका शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद मारपीट के मुकदमे में धारा परिवर्तित की जाएगी।