स्मार्ट मीटर लगाने के विवाद में बिजली विभाग के अधिकारियों में नोकझोंक

Belal Jani
By -


व्यापारियो के विरोध पर विद्युत विभाग की टीम को लौटना पड़ा


जौनपुर।खेतासराय  नगर में बुधवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे विद्युत अधिकारियों और व्यापारियों में जमकर नोकझोंक हुई। पुराना मीटर रहने के बावजूद जबरिया नए मीटर लगा रहे विद्युत विभाग के कर्मचारियों से जब व्यापारियों ने इसका कारण और शासन के आदेश दिखाने को कहा तो वह कुछ नहीं बता सके।

व्यापारी पन्ना सेठ के यहाँ स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान व्यापारियों की भारी भीड़ जुट गई। व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा और भाजपा नेता धर्म रक्षक मनीष गुप्ता को फोन करके मौके पर बुलाया।

एसडीओ सौरभ मिश्रा और जेई संजय प्रजापति से आदेश दिखाने के बाबत पूछा गया, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे। बाद में एसडीओ ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के साथ बैठक की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार मीटर लगाने गए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यापारियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें लौट गए।