मृतक की फाइल फोटो
जौनपुर। संदिग्ध अवस्था में परिजन से नाराज युवक की कीटनाशक का सेवन करलेने से हुई मौत। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालामऊ गांव निवासी लाल बहादुर प्रजापति उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रामसमुझ प्रजापति बुधवार रात्रि संदिग्ध अवस्था में परिजन की किसी बात से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिजन आनन फानन स्थानीय चिकित्सक को दिखाने के पश्चात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। लाल बहादुर के साथ अचानक हुई घटना के चलते परिजन सदमे में रहने के साथ सभी में कोहराम मचा हुआ है। परिजन से जब पूछा गया कि आखिर लाल बहादुर ने कैसे कीटनाशक का सेवन कर लिया तो कुछ भी बताने में उन्होंने असमर्था जताई।