तेज रफ्तार की भेट चढ़े दो ज्ञात व एक अज्ञात,एक घायल

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में दो ज्ञात और एक अज्ञात  की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में लेकर  आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि बुधवार रात्रि सिकरारा थाना क्षेत्र के भारतीपुर गांव निवासी रामेश्वर उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र सुरगी फूलचंद साथ में प्रद्युमन उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र गरीबदास दोनों लोग बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सीठापुर गांव के पास तेज गति से बोलेरो वाहन लेकर जा रहे चालक ने बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। नतीजतन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने एक 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया। यहां उपचार के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई। इसी क्रम में रात्रि करीब 10: बजे गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव निवासी विजय बहादुर उर्फ गुड्डू उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजदेव बाइक से घर आते समय गांव से कुछ दूरी पर असावधानी वश बिजली के खंभे से टकराकर गंभीर उसे घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रात्रि लगभग 12:00 बजे  सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुवावा गांव स्कूल के पास से पैदल कहीं जा रहे उम्र लगभग 60 वर्षीया अज्ञात व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन चालक ने कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। मृतकों के घर जैसे ही यह खबर पर पहुंची मानो परिजनों में कोहराम मच गया है।