जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के राउर बाबा मंदिर के पास सीमेंटेड बेंच पर बैठे के अधेड़ व्यक्ति की बेंच के अचानक टूट जाने और उसी के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बुधवार देर शाम लगभग की है। इसी थाना क्षेत्र के दरियावगंज निवासी जय लक्ष्मण यादव 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राउर यादव बाबा मंदिर पोखरा के पास स्थित एक सीमेंटेड बेंच पर बैठे हुए थे। अचानक बेंच टूटने और उसी के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जब तक वहां उपस्थित लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही थाना अध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गए।
सीमेंटेड बेंच के मलबे में दबकर अधेड़ की हुई मौत,परिजन का रो रो बुरा हाल
By -
October 30, 2025