डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट

Belal Jani
By -


जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के मियाचक हंसिया गांव में रविवार की रात लगे वार्षिक मेले में डीजे पर मनपसंद गाना लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। मेला स्थल पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मियाचक हंसिया गांव में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया था। मेले में स्थानीय लोगों के साथ. साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग झांकी कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। कमेटी की ओर से झांकी की विशेष व्यवस्था की गई थी। देर रात जब झांकी का कार्यक्रम शुरू हुआ, तभी डीजे पर मनपसंद गाना लगाने को लेकर युवकों के दो समूहों में विवाद हो गया।