चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया

Belal Jani
By -

जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मेहौडा गांव में रविवार की रात चोरी करने की नियत से पहुंचें दो चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया है। एक मौके पाकर फरार हो गया है। गांव वालों के अनुसार देर रात को दो चोर चोरी की नियत से गांव में घुस गयें थें, जिन्हें हलचल होने पर दौड़ाया गया तो एक चोर पकड़ में आ गया जिसकी गांव वालों ने हाथ पैर बाधकर जमकर पिटाई कर दिया।