जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ फैजाबाद राजमार्ग के पास पैदल कहीं जाते हुए ट्रक की चपेट में आ जाने से। किशोर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि शनिवार देर शाम शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम मोहल्ला निवासी राजेंद्र यादव का 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु यादव क्षेत्र के चिरैया मोड़ फैजाबाद राज्य मार्ग स्थित अपनी दुकान पर था इसी दौरान सड़क किनारे जाते समय तेज गति से जा रही ट्रक चपेट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना को लेकर परिजन में कोहरा मचा हुआ है।