जौनपुर।अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जंयती के मौके पर अलीगढ मुस्लिम विद्यालय के पूर्व छात्रों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मे
रक्तदान कर मरीजों को फल वितरित किया। इस मौके पर जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डाक्टर सैफ हुसैन खान,डाक्टर फैज अहमद, फहीम अहमद, शहनवाज मंजूर, असलम इन्जिनियर,काजी फैज,वरिष्ठ अध्यापक एजाज
मेहदी शब्बीर कादरी,आबिद भाई, मोहम्मद हनीफ अंसारी, खुर्शीद, एहसन,आरिफ अब्बास,अहसन, साकिब, शेयरवानी सहित आदि ओल्ड ब्याज़ मौजूद रहे। जयंती मनाने का कार्यक्रम पूरे अक्टूबर भर मनाये जाने के बारे में बताया गया है।