ठगी करने वाले तांत्रिको ने झांसा देकर,महिला का आभूषण उड़ाया

Belal Jani
By -


जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में ठगों ने महिला को पुड़िया तंत्र का झांसा देकर सोने के जेवर लेकर फरार हो गये हैं। पुरानी बाजार निवासी उक्त महिला अपने किसी परिवारिक मामले को लेकर तांत्रिक के पास गई हुई थी। जिस जगह वह महिला गई वहां कुछ ठग तांत्रिक के रूप में बैठे थे। ठग ने सब कुछ सुनने के बाद महिला को एक पुड़िया देते हुए कहा कि इसे घर जाकर खोलना सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। महिला पुड़िया लेकर घर आती है और उसे खोलती है तो जेवर गायब मिलते हैं। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।