जौनपुर।केराकत क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी मिठाइयों पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने घबराहट में तुरंत शटर गिराकर दुकानें बंद कर दीं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल के निर्देशन में सदर क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मयंक शंकर दुबे के नेतृत्व में टीम ने बाजार की विभिन्न मिठाई दुकानों की जांच की। इस दौरान दो दुकानों से मिठाई के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए।
अधिकारियों के पहुंचते ही कई दुकानदार दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।
निरीक्षक मयंक शंकर दुबे ने बताया कि दीपावली के अवसर पर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित मिठाइयाँ उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।