विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार की करेंट की चपेट में आने से रविवार दोपहर लेवरुआ गांव में मौत हो गई।वह बढ़ई गिरी का कार्य करता था। वह लेवरुआ गांव में सोनू यादव के यहां लकड़ी का फ्रेम बनाने के लिए रनदा  मशीन विद्युत से चला रहा था इसी दौरान उसमें करेंट प्रवाहित हो गया ,जिसकी चपेट से आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई किया।