जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के , थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव एवं हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0–106/2025 धारा 85, 80(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (DP Act) से संबंधित वांछित चार अभियुक्तों को दिनांक 10.05.2025 को रात्रि 10:40 बजे सराय मोहउद्दीनपुर स्थित मछली मार्केट से गिरफ्तार किया गया।
किशन कुमार पुत्र दूधनाथ, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 26 वर्ष
दूधनाथ पुत्र स्व. देवराज, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 60 वर्ष
सन्ध्या देवी पत्नी दूधनाथ, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 55 वर्ष
नेहा पुत्री दूधनाथ, निवासी सराय मोहउद्दीन, थाना सरपतहाँ, उम्र – लगभग 29 वर्ष है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।