संदिग्घ परिस्थियों में विवाहिता ने लगाई फ़ासी, मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बलुआ ग्राम निवासी राजेश बहादुर बिन्द की 25 वर्षिय पत्नी पूजा देवी बिंद बुधवार की दोपहर साड़ी के सहारे छत के चुल्ला मे फ़ासी का फंदा गले में लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि पूजा की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी मृतिका का पति बडौदा(गुजरात) में प्राइवेट नौकरी  करता है जिस समय यह घटना हुई उस समय केवल सास ससुर घर में मौजूद थे। मृतिका का मायका नगर पंचायत सुवंसा फतनपुर जिला प्रतापगढ़ में है।पिता राजेश बहादुर बिंद का कहना है कि आए दिन मेरी बेटी को ससुराल वाले जहेज के लिए मारते.पीटते थे। इसी बात को लेकर मेरी बेटी बहुत परेशान थी और वह फांसी लगाकर  जान दे दिया है। यह भी कहना है कि ससुराल वालों ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी के पेट में दर्द हो रहा है और तबीयत खराब है।जल्दी से चले आइए जैसे ही आधे रास्ते पहुंचें तो थाने से फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा लिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।