एसडीएम सदर ने नवीन मण्डी परिसर का किया निरीक्षण

Belal Jani
By -

सब्जी—फल व्यापार समिति ने सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

जौनपुर। नवीन सब्जी मंडी में शनिवार सुबह एसडीएम सदर ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया जहां व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखकर उसको तत्काल हटा लेने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं बताते हुए एसडीएम सदर को अवगत कराया और कहा कि यहां पर 500 व्यापारी हैं जबकि दुकान काफी कम हैं। मंडी समिति ने अब तक व्यापारियों को व्यापार करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं किया है। ऐसे में जो बचे व्यापारी हैं, वह कहां व्यापार करने जाएंगे? एसडीएम सदर ने उनकी मांग को सुनते ही भी उन्हें कार्रवाई का शासन दिया लेकिन कहा कि जो भी दुकानदार यहां बाहर अतिक्रमण किए हैं, वह फिलहाल अभिक्रमण कटवा लेंगे जिससे मंडी परिसर में किसी भी प्रकार की आवागमन के लिए कोई दिक्कत ना हो। जाम की समस्या ना रहे। इस दौरान जौनपुर सब्जी फल व्यापार समिति ने उपजिलाधिकारी सदर को 7 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा। साथ ही नवीन मण्डी चौकियां की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुये निस्तारण करने की मांग किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजमणि यादव, कोषाध्यक्ष राम आसरे मौर्य, महामंत्री महेन्द्र सोनकर सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।