करेंट से प्राइवेट लाइनमैन झुलसा

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र का अमारी गांव निवासी एक प्राइवेट लाइनमैन शनिवार दोपहर  करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील गुप्ता पुत्र बाबूलाल बतौर प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर बिजली बनाने का कार्य करता है।
शनिवार दोपहर वह क्षेत्र के पुरा संभल शाह गांव में विभागीय लोगों के साथ केबल जोड़ने गया था। खंभे पर चढ़ा ही था कि उसी दौरान किसी ने विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया। बताया जा रहा है कि शट डाउन अमारी फीडर की जगह अरसिया फीडर से ले लिया। उधर अमारी फीडर की विद्युत आपूर्ति जारी रही जिसकी चपेट में आकर वह झुलस गया।
आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं एसडीओ सतीश सिंह ने ऐसे किसी कर्मचारी के न होने की बात कहते हुए पता लगाने की बात कही। सूत्रों की मानें तो विभागीय लोग उससे बिजली बनवाने का कार्य लेते थे।