हत्या का केस दर्ज न होने पर ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपट्टी गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होने पर धरौरा गांव से दर्जनों ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। अखिलेश प्रजापति निवासी धरौरा ने बताया कि 4 साल पूर्व उनकी बहन सोनी की शादी पहाड़ीपट्टी गांव के संजय प्रजापति से हुआ था। अखिलेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी बहन सोनी के घर पहुंचे तो उनको बहन की मौत की सूचना लगी। उसके घरवाले बीमारी का बहाना बनाकर गुमराह करते रहे और बहन को जलाने के लिए लेकर चले गये थे। जब बहन के ससुराल वाले कुछ पूछने पर हीला—हवाली करने लगे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी‌ जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतका के भाई ने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन को ससुराल वाले शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करते थे जिसके विरोध पर उन्होंने सोची समझी साजिश करके बहन को मार डाला। भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस को हत्या की सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि एहतियातन मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट का निशान नहीं है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। उसे अन्य प्रयोगशाला भेजकर जांच करा‌ने के उपरान्त ही कुछ किया जाएगा।