पूजा में शामिल होने गये दम्पति के घर को चोरों ने खंगाला
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरोजबड़ेवर गांव में रविवार की रात गांव में पूजा में शामिल होने गये दम्पति के घर को चोरों नगदी समेत कीमती जेवरात पर हाथ फेर चंपत हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई। विदित हो कि गिरीश चन्द्र शर्मा गांव के महामाया मंदिर पर पूजा में शामिल होने पत्नी के साथ घर का दरवाजा बंद कर गए हुए थे। जब रात में वापस लौटे तो घर का दरवाजा तो बन्द मिला लेकिन सीढ़ी का दरवाजा खुला देख मन में शंका हुई तो घर के अन्दर गये तो सामान बिखरा हुआ देख चोरी का अंदेशा हुआ। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। गिरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि घर के पीछे से चोर छत पर चढ़कर घर में घुस गये। चोरों ने घर में रखा दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान का कुण्डल, 1500 नकद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक चुरा ले गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चोरों ने खाली पड़े घर को खंगाला
सरोज बड़ेवर निवासी सुभाष चंद शर्मा परिवार समेत मुंबई रहते हैं। सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने घर आये हुए थे। आरोप है कि घर पहुंच जब घर का दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचे तो घर के सभी कमरों का ताला टूटने के साथ ही सारा सामना इधर उधर बिखरा हुआ था और सारा कपड़ा व जेवरात गायब थे। हालांकि चोरी कब हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले विगत वर्ष अप्रैल में घर में छोटी चोरी हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन ने जुट गई है।