रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच गिरफ्तार

Belal Jani
By -

 जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र कस्बे के हिसारकोट मोहल्ले में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ले के निवासी मोहम्मद सलमान ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी अंकित मोदनवाल से पूर्व से ही रंजिश चली आ रही है। इसी विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

घटना की सूचना पर जफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पक्ष से सलमान पुत्र दिलबहार और दिलशाद पुत्र दिलबहार (निवासी हिसारकोट मखदूमपुर) तथा दूसरे पक्ष से अंकित मोदनवाल पुत्र मनोज कुमार और तौफीक खान पुत्र शाहआलम खान (निवासी रसूलाबाद) शामिल हैं।

पुलिस ने चारों को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त निगरानी रखी जाएगी।