तीन बदमाशों ने कार व मुबाइल छीना,चालक को मारपीट कर हुए फरार

Belal Jani
By -

जौनपुर। राजकुमार मिश्रा पुत्र रामनरेश मिश्रा निवासी डीही थाना चाकघाट जिला रीवा मध्य प्रदेश प्रयागराज के चौकी स्टेशन पर किराए पर गाड़ी चलाते थे। घटना शनिवार की है। रात में राजकुमार पार्किंग में अपनी गाड़ी लगाकर खड़े थे। तीन लोग आए और मुंगरा बादशाहपुर चलने की बात किए। 2000 में बात हो गई। राजकुमार तीनों को बिठाकर चल दिये। मुंगराबादशाहपुर पार करने के बाद सुजानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरपुर नहर पुल के पूरब नहर पटरी पर लगभग 500 मीटर आगे जाकर राजकुमार को मारपीट कर उतार दिया और उनका मोबाइल भी छीनकर कार सहित फरार हो गये। भुग्तभोगी द्वारा लिखित तहरीर सुजानगंज थाने पर दिया। इस संदर्भ में पूछने पर एसएसआई विद्यासागर ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीम गठित कर मामले की छानबीन की जा रही है।