दो समुदायों के बीच हुई थी मारपीट पुलिस ने एक पक्ष से मुकदमा दर्ज किया था
जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गाँव मे कर्बला चौक के पास मिट्टी रखने के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने डेढ माह बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा दी गई तहरीर व उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
17 मार्च को किशुनदासपुर बाजार में चौक के पास मिट्टी हटाने और डीजे खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे दो समुदायों के बीच मारपीट हो गयी थी जिस पर विनोद जायसवाल के पक्ष की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन मुस्लिम पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज नही किया गया था। अब मीरगंज पुलिस ने
उक्त बाजार निवासिनी ताहिरा बेगम पत्नी नासिर अली की तहरीर पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
ताहिरा बेगम ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है की घटना दिनांक 17.03.2025 समय 8 बजे सुबह कि है। गाँव के ही विनोद जायसवाल पुत्रगण स्व० पन्ना लाल, विशाल उर्फ अमन व आकाश पुत्रगण विनोद जयसवाल प्रितम उर्फ अमित व हरिओम पुत्रगण अशोक जयसवाल द्वारा मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थल इमाम हुसैन चौक की खाली जमीन को जबरन मिट्टी पाटकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा ऊ। मिट्टी धार्मिक स्थल से हटालेने हेतु कई बार मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा कहा गया, लेकिन किसी भी स्तर पर मिट्टी हटाने को तैयार नही हुए हिला- हवाली करते रहें । घटना के दिन मिट्टी हटाने को कहा गया तो उसी से नाराज होकर उक्त सभी पाँचो लोग एक राय होकर चाकू, लाठी, डण्डा, सरिया, व लात मुक्का से मार पीट करने लगे व जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के घर वाले अपनी जान बचा के घर के अन्दर भागे उक्त लोग घर में घुसकर मारे पीटे। जिससे मेरे लड़के सद्दाम को हाथ, नाक व सर में चोट आयी और मेरे लड़के की नाक की हड्डी टूट गई । व शरीर में अन्दरुनी चोट आयी व घर की औरत को भी अन्दरुनी चोटे आयी मेरे व मेरे परिवार के अन्य लोगो के बीच बचाव करने पर झगड़ा शान्त हुआ ।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।