किशोरी की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से चल रहे उपचार के दौरान किशोरी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस में लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मर जाऊं कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार की 16 वर्षीय पुत्री श्वेता मंगलवार दोपहर स्कूल से आने के बाद खाना खाया और अचानक उसकी हालत बिगड़ गई तुरंत उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद  हालत में सुधार होता ना देखकर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।