एमडी ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक

Belal Jani
By -

जौनपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने प्रबन्ध निदेशक को जनपद से जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी निधि से दी गयी धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों में देरी होने के कारण से प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया गया एवं विभाग द्वारा कराये गये अन्य कार्यो की प्रसंशा की गयी। समीक्षा बैठक में आरके जैन निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा0) वाराणसी संजीव वैश्य, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।