ई-रिक्शा के धक्के से बूम टूटा,दो घंटे यातायात प्रभावित

Belal Jani
By -

एक माह में दो बार जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के फाटक का बूम टूटा

जौनपुर ।जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की शाम रेलवे फाटक (बूम) टूट गया। इससे करीब दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पाइप लगाकर किसी तरह वाहनों को नियंत्रित किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
शनिवार को देर शाम  रेलवे क्रॉसिंग बंद था। जौनपुर की तरफ से आ रही टोटो बैटरी वाली गाड़ी ने तेज से धक्का मार दिया जिससे बूम टूट गया मौके से ड्राइबर और टोटो को आर पी एफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया ।

 इससे करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलवे कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली, गेटमैन ने किसी तरह स्लाइडर बूम लगाकर वाहनों को पास कराया। इसके बाद घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बूम की मरम्मत शुरू हुई। जब बूम टूटा तो स्टेशन मास्टर मोहम्मद राशिद ने बताया कि शनिवार की देर शाम टोटो गाड़ी के धक्के से  दौरान अचानक बूम टूटकर लटक गया। सूचना मिलने पर करीब दो घंटे के भीतर मरम्मत करा दी गई। इस दौरान स्लाइडर बूम  के सहारे वाहनों को पास कराया गया। बूम बनने के समय स्टेशन मास्टर शशिकांत सिंह मौजूद थे।