प्रेमी के घर दुल्हन बनकर पहुंची गाजे बाजे के साथ प्रेमिका, ब्याह रचाने

Belal Jani
By -

जौनपुर। कहते हैं किसी को अगर दिल से चाहो तो उसे मिलाने के लिए सारी कायनात एक हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सामने आया है। तीन माह पहले प्रेमिका के परिजन जब उसकी शादी किसी अन्य जगह तय किए तो उसने रिश्ता ठुकरा दिया। ऐसे में लड़की के परिजन बेटी की जिद के आगे झुक गए और तेजी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी उसके प्रेमी के साथ शादी तय कर दी। सोमवार को तय तिथि पर दुल्हन अपने प्रेमी के घर शादी के लिए बरात लेकर पहुंच गई। यह अनोखी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है। उसके बाद भी यह जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमिका बरात लेकर प्रेमी दूल्हे के घर गाजे बाजे के साथ पहुंची ब्याह रचाने।