जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर चौकी प्रभारी मंहगू यादव के ऊपर गोपालापुर बाजार के 3 मुसहरों ने शनिवार की शाम आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोग दिन भर मजदूरी करके शाम को घर आ रहे थे। रास्ते में रोक करके चौकी प्रभारी जबरदस्ती फोटो खींचे और मां—बहन की गाली के साथ धक्का देते हुए कहे कि 3 दिन के भीतर जो गोपालापुर के मंदिरों में चोरी हुई है, उसी घटना में या गांजा में तुम तीनों को जेल भेजेंगे। यह धमकी सुनते ही पीड़ित पूरी तरह से घबरा गये। पीड़ितों ने बताया कि हम लोग दिन में जिसका काम रहता है, वहां जाकर मजदूरी करते हैं। उसी से अपना जीवन चला रहे हैं और चौकी प्रभारी हम लोगों को बिना गुनाह के जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
दारोगा मंहगू यादव पर मुसहरों ने जेल भेजने की धमकी का, लगाया आरोप
By -
May 04, 2025