पुलिस ने धारा 87/64/351(2) से सम्बन्धित वांछित को किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/ वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के व प्रभारी निरीक्षक श्री मुन्ना राम थाना खुटहन जनपुर के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में उ0नि0हरिशंकर यादव मय हमराह का0राजेश कुमार यादव के मु0अ0सं0-89/2025 धारा- धारा 87/64/351(2) बी0एन0एस0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर - से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त  मो0  कैफ खान पुत्र असफाक खान निवासी रुधौली बाजार थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को दिनांक-03.05.2025 को  पटैला बाजार से गिरफ्तार किया गया ।आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 



गिरफ्तार करने वाली पुलिस  टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री मुन्ना राम थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0श्री हरिशंकर यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
3.का0राजेश कुमार यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।