जौनपुर। लाइन बाजार क्षेत्र के चौकियां क्षेत्र में बाहुबली नाम के सांड से चौकिया के रहिवासी दहशत में है। शीतला चौकियां धाम में बीते कुछ दिनों से आवारा घूम रहे पशुओं में एक सांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस गली से वह सांड गुजरता है राहगीर अपना रास्ता बदल लेते हैं। कोई व्यक्ति डंडा लेकर हटाने का प्रयास भी करता है तो वह क्रोधित होकर दौड़ा लेता है। वहीं अब इस सांड के आतंक से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में किसी अनहोनी की घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने रविवार को इस घटना को नगर पालिका वाहन कर्मियों को सूचित किया है। मौके पर पहुंची कैटल कैचर (पशु पकड़ने वाली टीम), क्षेत्र के युवाओं द्वारा रस्से से उसे पकड़ने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन असफलता हाथ नहीं लगी। सांड सिवांन की तरफ भाग गया। अनहोनी की घटना क्षेत्र में बाहुबली सांड के आतंक लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
बाहुबली को देखकर सहमे रहते हैं चौकियां के लोग, कैटल कैचर भी हुआ फेल
By -
April 27, 2025